दोस्तों प्यार जब होता है तो फिर बस अपने लवर का ही हर दम ख्याल रहता है ज़हन में. प्यार बहुत तरीकों से जताया जा सकता है उनमें से Romance भी एक तरीका है और अगर आप अपनेLover (Girlfriend/Boyfriend)या(Husband/Wife)के लिएRomantic Shayariढूंढ रहे हैं तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं.
इस वेबसाइट में आपकोVery Heart Touching Romantic Shayari In Hindi (For Girlfriend/Boyfriend & Husband/Wife), Mohabbat Romantic Shayari, Romantic Shayari In English, Long Romantic Shayari in Hindi, Hot Romantic Shayari in Hindi, Romantic Love Shayari in Hindi,Top 10 Famous Romantic Shayari in Hindi Imagesके साथ मिलेंगी जिन्हें आप Whatsapp, Facebook, Instagram आदि सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते हैं.
Table of Contents
Romantic Shayari
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है.
कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो, मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो, छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें, गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो.
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल में होती है..
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो, की उसके दिल के सारे गम चुरा लो, इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना, के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो..
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने, तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने, दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल, दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने.
Very Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.
मेरा हर लम्हा चुराया आपने, आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने, हमें ज़िंदगी दी किसी और ने, पर प्यार में जीना सिखाया आपने.
दिल की बातों को आज कहना है तुमको, धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको, कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें, इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको.
Romantic Shayari For Boyfriend
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है रात होती है तो आँखों में उतर आता है मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है, रात होती है तो आँखों में उतर आता है, मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं, वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है..
कोई है जो दुआ करता है, अपनों मे मुझे भी गिना करता है, बोहत खुशनसीब समझते है खुद को हम, दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है…
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है, कोई है जो हर पल दिल के पास होता है, याद तो सब की आती है मगर, तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है..
ख़ामोश रात में सितारे नई होते, उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते, हम कभी ना करते याद आपको, अगर आप इतने प्यारे ना होते..
Romantic Shayari For Wife
घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली सारी गली उनकी फिराक मे निकली इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा, मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा, आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा, प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा.
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे, बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे, भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना, वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे.
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम, चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में, फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम…
जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी, जान के लिए कर दू कुर्बान यारी, उसके लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी, पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी.
Romantic Shayari For Husband
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता अपनी हिस्से की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता
दिल के समुन्दर में एक गहराई है, उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है, जिस दिन हम भूल जाये आपको, समझ लेना हमारी मोत आई है.
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह, हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं, ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं..
उस नज़र की तरफ मत देखो, जो तुम्हे देखना से इनकार करती है, दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो, जो आपका इंतज़ार करती है….
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है, बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है, आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा, इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है.
Romantic Love Shayari in Hindi
खुशबु तेरी मुझे महका जाती है तेरी हर बात मुझे बहका जाती है सांस को बहुत देर लगती है आने में हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम बस यही एक वादा निभा पायेगें हम मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम..
मेरे होंटो पे एक दुआ रहती है, हर पल मुझे आपकी परवाह रहती है, खुदा हर ख़ुशी ज़िंदगी में दे आपको, हर दुआ में मेरी यही तमन्ना रहती है..
बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी, इन्हें बना दो किस्मत हमारी, हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ, अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी..
Romantic Shayari In English
Pyar Tumse Na Karte To Aur Kya Karte Jaan Tumhare Naam Na Karte To Aur Kya Karte Tumhi To Zindagi Ho Humari Tumpe Na Marte To Aur Kya Karte
Apni Sanso Me Hum Tere Hone Ka Ehsaas Karte Hai Har Ek Aahat Pe Hum Tera Intezaar Karte Hai Khuda Se Aur Kya Mange Hum Tumhare Siwa Jab Apni Jaan Se Jyada Hum Tumhe Pyar Karte Hai
Dilme Naam Unka Hi Basta Hai Dur Hai Fir Bhi Jane Kyu Kareeb Hone Ka Ehsaas Jagta Hai Itni Mohabbat Na Hui Thi Pehle Kisi Se Ab To Unke Bina Jeena Bhi Gunah Lagta Hai
Kuch Rishte Anjane Me Hi Ho Jaate Hain Pehle Dil Fir Zindagi Se Jur Jaate Hain Kehte Hain Us Dour Ko Pyaar Jisme Log Zindagi Se Bhi Pyaare Ho Jaate Hain
Andaz-e-mohabbat Bhi Teri Ek Ada Hai Door Hai Tu Mujh Se Ye Meri Saza Hai Dil Mein Basi Hai Ek Pyari Si Tasveer Teri Phir Kaise Keh Don Ke Tu Mujh Se Juda Hai
Long Romantic Shayari in Hindi
बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
उमर की राह मे रास्ते बदल जाते हैं, वक्त की आंधी में इन्सान बदल जाते हैं, सोचते हैं तुम्हें इतना याद न करें, लेकिन आंखें बंद करते ही इरादे बदल जाते..
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया, इस उलझन ने चैन से जीने न दिया, थक के जब सितारों से पनाह ली, नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया.
जब कोई इतना खास बन जाए, उसके बारे मे ही सोचना एहसास बन जाए, तो माँग लेना खुदा से उसे ज़िंदगी के लिए, इससे पहले के वो किसी ओर की साँस बन जाए.
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की
Hot Romantic Shayari in Hindi
चूम लूँ तेरे होठों को दिल की ख्वाहिश है ये मैं नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है
न चाहकर भी मेरे लब पर ये फ़िरयाद आ जाती है, ऐ चाँद सामने न आ, किसी की याद आ जाती हैं
तुम्हे छुआ तो दिसम्बर में प्यास लगने लगी, तुम्हारा जिस्म का मौसम तो जून जैसा था
उसके जिश्म को चूम कर उनमें खो जाना चाहते है, उम्र सारी उनका और सिर्फ उनका हो जाना चाहते है।
हसरते मचल गई जब देखा तुमने एक पल के लिए सोचो जरा तब क्या होगा जब मिलोगे उम्र भर के लिए
Famous Romantic Shayari in Hindi
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही वो मुझे चाहे या मिल जाये,जरूरी तो नही ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे, हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे, वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए, हम तो बादल है प्यार के किसी और पर बरस जायेंगे..
तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे, बाकी न मैं रहूँ न मेरी आरजू रहे, जब तक कि तन में जान रगों मे लहू रहे, बस तेरा हो जिक्र या तेरी जुस्तजू रहे.
ये आरज़ू थी के ऐसा भी कुछ हुआ होता, मेरी कमी ने तुझे भी रुला दिया होता, मै लौट आती तेरे पास एक लम्हे में, तेरे लबों ने मेरा नाम तो लिया होता.
आप मुकुराते हुए ही अच्छे लगते हो, आप हमेशा ही ऐसे मुस्कुराया करो, मजा आता है हमें आपको सताने में, मगर आप रुठकर मान जाया करो..
जिक्र करता है ये दिल सुबह शाम तेरा, बहते हैं आँसू और बनता है नाम तेरा, किसी और को क्यों देखे ये आँखे मेरी, जब दिल पर लिखा है मेरे नाम तेरा.
चुपके से आकर मेरे दिल में उतर जाते हो, सांसो में मेरी खुशबू बन कर बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोतें जागते अब तो तुम ही तुम नज़र आते हो.
किसी मोड़ पर उसका दीदार हो जाये, काश उसे भी मुझ पर एतवार हो जाये, उसकी पलके झुकें और इकरार हो जाये, काश उसे भी मुझ से प्यार हो जाये.
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं.
तुझ पर एतवार करना हैं, दिल जान से प्यार करना है, मेरी ख्वाइश ज्यादा नही बस इतनी हैं, तुझे हर लम्हे में अपना बना कर रखना है.
एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो, प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो, बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत, कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो.
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको, कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको, राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी, इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको.
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो, ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो, तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना, ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो.
हर एक हसीन चेहरे में गुमान उसका था, वस सका न इस दिल कोई क्योंकि ये मकान उसका था, मिट गया हर एक गम मेरे दिल से, लेकिन जो मिट न सका मेरे दिल से वो नाम उसका था.
आँखों के सामने हमने हर पल आपको ही पाया है, हमने तो हर पल इस दिल में बस आपको ही बसाया है, हम आपके बिना जिए भी तो कैसे, क्या कोई अपनी जान के बिना भी जी पाया है.
अगर कभी उदास हो जाओ तो मेरे हँसी मांग लेना, अगर कभी कोई गम आपके पास आये तो मेरी ख़ुशी मांग लेना, खुदा आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए, अगर एक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी मांग लेना.
नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की, जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की, सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास, हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की.
मोहब्बत करना है, फिर से करना है, बार बार करना, हजार बार करना है, लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.
सूखे पत्तो से प्यार कर लेंगे हम, खुद पर फिर से ऐतबार कर लेंगे हम, सिर्फ एक बार कह दो तुम मेरे हो सनम, कसम से तेरा जिंदगी भर इंतज़ार कर लेंगे हम.
वो दिल ही क्या जो वफ़ा न करे, तुझे भूल कर जिए कभी खुदा न करे, रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन कर, वो बात और है जिंदगी वफ़ा न करे.
बस एक छोटी सी हां कर दो, और बस इस तरह मेरे नाम सारा जहाँ कर दो, देते हैं हम ये गुलाब आपको, बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो.
इश्क के समंदर में सब डूबना चाहते हैं, इस्क में लोग कुछ खोते हैं तो कुछ पाते है, इश्क तो एक गुलाब है जो सब तोडना चाहते हैं, लेकिन हम तो ये गुलाब आपको देना चाहते हसीन.
आग सूरज में होती है, पर जलना ज़मी को पड़ता है, मोहब्बत निगाहों से होती है, पर तड़पाना दिल को पड़ता है.
अपनी जिंदगी के बस यही उसूल हैं, अगर तू कह तो काटें भी कुबूल हैं, हंस कर चल दूँ कांच के टुकड़ो पर भी, अगर तू कह ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं.
मुझे तो न कोई आसमान चाहिये, मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये, तू तो सितारों की एक महफ़िल है, बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए.
मैंने कहा जान है तू मेरी, मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी, कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत, क्योंकि पहचान है तू मेरी.
मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है, माना की तुझे मेरे प्यार पर शक आज भी है, नाव में बैठ कर धोये थे हाथ तालाब के पानी में, उस तालाब में तेरे हाथो की मेहँदी की खुशबू आज भी है.
प्यार तो जिंदगी का अफसाना है, प्यार का तो अपना ही एक तराना है, सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं, फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है.
दिल का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो, अपनी आँखों में किसी को उतार कर तो देखो, चोट उन्हें लगेगी दर्द तुम्हे होगा, जरा अपना दिल एक बार हार कर तो देखो.
दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता, हर रास्ते का कोई मुकाम नही होता, अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ, कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता.
कुछ नशा तो आपकी बात है, कुछ नशा तो ये धीमी बरसात का है, आप यूँ ही हमे शराबी न कहिए, क्योंकि कुछ नशा तो आपकी मुलाकात का है.
इनकार भी करते हैं इकरार के लिए, नफरत भी करते हैं प्यार के लिए, उल्टी ही चाल चलते है प्यार करने बाले, आँखे बन्द करते हैं दीदार के लिए.
हमको चाहते होंगे और भी बहुत लोग, लेकिन मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है.
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है, मोहब्बत का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है.
न कर मेरी मोहब्बत पर शक पगली, अगर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी.
अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा, तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी.
Related Post:
- Attitude Captions
- Comments for girls
- Love quotes hindi
- Best truth of life quotes in hindi
- Instagram username for girls
- Love shayari hindi
- Attitude shayari hindi
- Instagram captions for girls
- Best motivational quotes in hindi
- One word captions
- Facebook Bio
- Hindi me dosti status quotes
- Mahadev quotes hindi
- Zindagi shayari
- Comments for boys
- Motivational shayari hindi
- Mirza ghalib shayari
- Hindi breakup quotess status
- Independence day shayari hindi
- Good night quotes in hindi
- Instagram captions for boys
- Happiness quotes hindi me
- God quotes in hindi
- Krishna quotes hindi
- Whatsapp good morning suvichar in hindi